सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। बंथरा थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में कार्यरत मजदुर ने शिफ्ट ख़त्म होने के बाद फैक्ट्री के मेस मफलर के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा अपनी जान दे दी। मजदुर साथी की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बंथरा पुलिस के मुताबिक मूलरूप से जनपद उन्नाव फतेहपुर चौरासी का रहने वाला देवराज यादव पुत्र देवी गुलाम (24) केण्डब्लू०ई० किशनपुर कौड़िया में काम करता था,नाईट शिफ्ट ख़त्म कर सुबह 8 :00 बजे फैक्ट्री की मेस की छत पर दीवार के किनारे लगे एंगल में मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मजदुर साथी ने फांसी के फंदे से लटका देख पुलिस को सुचना दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव निचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अविवाहित था।
