Breaking News

आगामी चुनाव को देखते हुए मोहनलालगंज प्रशासन दिखा मुस्तैद

संवाददाता अवनीश पाण्डेय

*मोहनलालगंज लखनऊ* आगामी विधानसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है।पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का आभास दिलाने के लिए मोहनलालगंज कस्बे सहित आस-पास के गांवो में फ्लैग मार्च कर क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा का आभास कराया,संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांवों में केंद्रीय अर्धसैनिक  जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस मौके पर ग्रामीणों ने शांति पूर्व मतदान करने की अपील की गई। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम मोहनलालगंज डॉ. सुभी सिंह एसीपी मोहनलालगंज विजय राज सिंह, व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल व भारी फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा का आभास दिलाया, फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्रीय जनता से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया, फ्लैग मार्च मोहनलालगंज कस्बे से शुरू होकर सिसेंडी बाजार, कनकहा बाजार,खुजौली बाजार, के साथ ही मरुई बाजार से वापस कोतवाली आकर  समाप्त हुआ।

*संवेदनशील बूथों किया गया निरीक्षण*

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को कराने के लिए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर है, पुलिस द्वारा लगातार संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आज मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का निरीक्षण उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज सुभी सिंह, एसीपी विजय राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल,व भारी पुलिस बल के साथ केंद्रों का निरीक्षण किया संवेदनशील बूथों में प्राथमिक विद्यालय भदेसुवा, प्राथमिक विद्यालय सिसेंडी, प्राथमिक विद्यालय खुजौली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जबरौली, प्राथमिक विद्यालय अतरौली,का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने के लिए निवेदन किया गया,

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!