
*रिपोर्टर:- वी॰पी॰ चतुर्वेदी जनपद जालौन*
नियामतपुर जालौन:- वर्तमान समय में किसानों को अपने खेतों की बुबाई करनी है जिनके लिए कार्य तथा बीज की अति आवश्यकता है इस समय मटर चना मसूर तथा सरसों की बुवाई चल रही है मगर किसानों को बुवाई के लिए खाद नहीं मिल पा रही है जिससे किसान बहुत ही दुखी तथा परेशान है किसानों ने बताया कि इस समय हम लोगों को खेतों की बुवाई के लिये खाद चाहिए जिससे समय पर बुवाई कर सकें मगर खाद ना मिलने के कारण हम लोगों की बुवाई लेट हो रही है मटर चना मसूर तथा सरसों की बुवाई इस समय हो जानी चाहिए थी मगर अभी तक हम लोग बुवाई नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि हम लोगों को खाद की बहुत जरूरत है सरकार दावा करती है किसानों की आए दुगनी की जाएगी किसानों को समय पर खाद बीज पानी सब उपलब्ध कराया जाएगा मगर सरकार के यह सब दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं क्योंकि किसानों को समय पर खाद बीज तथा पानी नहीं मिल पा रहा है यदि यही हाल रहा तो आय दुगनी करने के चक्कर में आय आधी हो जाएगी तथा समस्त किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा अक्टूबर माह में उक्त फसलों की बुवाई होना अति आवश्यक है क्योंकि जब समय पर बुवाई हो जाएगी तो फसल सही होगी यदि बुवाई लेट होती है तो फसल को भारी नुकसान होगा किसानों ने बताया है कि नियामतपुर केंद्र पर मात्र एक किसान को केवल एक बोरी ही दी जा रही है एक बोरी में हम लोगों की बुवाई होना असंभव है क्योंकि हम लोगों को पर्याप्त मात्रा में खाद चाहिए तभी हम लोग अपनी फसलों की बुवाई कर सकते हैं सरकार से निवेदन है कि प्रत्येक केंद्र में पर्याप्त मात्रा में खाद भेजें जिससे हम लोगों को फसल की बुवाई के लिए पर्याप्त खाद मिल सके जिससे हम लोग समय से बुवाई कर सकें।