Breaking News

शिक़ायत पर उपजिलाधिकारी ने लिया संज्ञान र्माण कार्य हुआ बंद

 

रिपोर्ट शालू तिवारी

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कोहरावां के मजरा अरसेहड़ा निवासी सुरेश मिश्र व गिरजा शंकर मिश्र सहित गांव के 7 लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 16 दिसंबर से गांव के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए थे । दिनांक 24 दिसंबर को परियोजना निदेशक उपजिलाधिकारी , खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत ने मौके पर पहुंचकर अंशन कारियों की सभी मांगों को मानते हुए लिखित रूप से आश्वासन दिया था । जिसमें तालाब की भूमि पर अवैध पट्टों को निरस्त करने की भी मांग शामिल थी । उपजिलाधिकारी ने 6 मांह के अंदर तालाब की पैमाइश कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था । तथा पट्टेदार आशाराम पुत्र सुरेंद्र से लिखित ले लिया था । कि जब तक तालाब की पैमाइश नहीं हो जाती है । तब तक वह कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराएंगे । फिर भी आशाराम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए तालाब की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराना आरंभ कर दिया है । अंशन कारियों द्वारा इस बात की सूचना तहसीलदार मिश्रित व जिलाधिकारी को फोन द्वारा दी गई है । जिस पर कानूनगो मौके पर जाकर निर्माण कार्य को बंद करा दिया है ।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!