कदौरा-( जालौन)
अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा /जालौन कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डाले का पुरवा निवासी प्रताप सिंह ने गुरुवार थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बुधवार दोपहर उसकी पत्नी मवेशियों के लिए हरियाली लेने खेतो पर गई थी। शाम तक वापस न आने पर उसने पड़ोसियों सहित रिश्तेदारी में तलाश की लेकिन कोई पता नही चल सका। पत्नी घर पर रखे सोने चांदी के गहने व 20 हजार रुपये की नगदी भी ले गई है। आरोप है कि पत्नी को गांव का युवक व उसका साथी निवासी ग्राम मंझवार बहला फुसला कर ले गए हैं। उलाहना देने पर युवकों के परिजन झगड़े पर आमादा है।
पीड़ित ने अनहोनी की आशंका जताई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर के कार्यवाही कि जाएगी