Breaking News

सुखलिया गांव पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला

नाव से लिया बाढ़ क़ी स्थिति का जाएजा।

 

 

रायबरेली। क्षेत्र में बाढ़ क़ी स्थिति का जाएजा लेने सुखलिया गांव पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने मौके पर मौजूद अधिकारियों क़ो कड़ी फटकार लगाते हुए मौजूदा हालात के लिए दोषी ठहराया हैं।

बताते चले क़ी बाढ़ क़ी विभीषिका क़ी सबसे ज्यादा मार झेल टापू बने विकासखंड क्षेत्र के सुखलिया मजरे पुरासी गांव पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने बताया क़ी महराजगंज ड्रेन क़ी साफ सफाई समय पर ना होने के चलते क्षेत्र के तरौंजा, दहीगवा, रीवा, माझिगवा, अलीपुर, गुरुबक्शगंज, नाथगंज, भटसरा, कुबना, पोखरनी, भुजिया, लालगंज समेत दर्जनो गांवों के किसानों क़ी फसलें जलमग्न हैं। शारदा सहायक खंड-28 के जिम्मेदारों के चलते ही क्षेत्र के लोगो क़ो बाढ़ का सामना करना पड़ रहा। मौजूदा जनप्रतिनिधि क़ो ‘आवारा’ क़ी संज्ञा दे पूर्व विधायक ने कहा क़ी दो वर्ष पूर्व भी मौजूदा जनप्रतिनिधि नौका बिहार क़ो आए थे किन्तु सुखलिया गांव क़ी पक्की सड़क क़ो लेकर दिया गया आश्वासन कोरा ही साबित हुआ। ना ड्रेन में सफाई कराई और ना ही अपने किए वादे क़ो पूरा किया। जिसका खामियाजा जनता क़ो भुगतना पड़ रहा। इस दौरान पूर्व विधायक ने मौके पर मौजूद बीडीओ अजय कुमार क़ो गांव में साफ सफाई,कीटनाशक छिड़काव, मनरेगा से कार्य कराने के लिए प्रधान क़ो स्वीकृति व सहयोग दिए जाने क़ो कहा ऐसा ना किए जाने पर आन्दोलन क़ी चेतावनी भी पूर्व विधायक द्वारा दी गयी। मौके पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला द्वारा ग्रामीणों क़ो राहत सामग्रियां वितरित क़ी गयी। इस दौरान माताफेर सिंह, गंगासागर पाण्डेय, बाबूचंद्र लखनऊवा, विक्रांत अकेला, धीरज यादव, राम लखन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!