मेरठ, । सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव से अपह्रत किशोरी के अपहरणकर्ता को शनिवार शाम पुलिस ने पंजाब से बरामद कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि गत दिनों लड़की के स्वजन ने थाने में अपहरण की तहरीर दी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। शनिवार शाम करीब पौने नौ बजे पंजाब के वार्ड-13 लालडू थाना, जनपद मोहाली पंजाब के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार सुबह लड़की के बयान दर्ज कर स्वजन को सौंप दिया गया और आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम विजय उर्फ जानी पुत्र ओमपाल निवासी वार्ड-13 लालडू थाना लालडू जनपद मोहाली पंजाब का बताया है।