होली के दिन एससी किशोर की हत्या में वांछित था हत्यारोपित
थाने पहुचकर बोला आत्मसमर्पण कर हू गोली न मारी जाए
फिरोजाबाद – होली के दिन एससी किशोर की हत्या में वांछित हत्यारोपित हाथों में तख्ती लेकर सिरसागंज थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंच गया। तख्ती पर लिखा था कि मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली न मारे पुलिस। उसके चेहरे से पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा था।होली के त्योहार के दिन आनंदनगर में यादव और जाटवों के बीच हुए संघर्ष में जाटव समाज के किशोर की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के अगले दिन किशोर के अंतिम संस्कार को लेकर बवाल भी हुआ था। किशोर की पिता की तहरीर पर हिमांशु उर्फ हनी यादव समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। दो दिन पूर्व शिकोहाबाद में दोहरे कत्ल के हत्यारोपित को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी थी। इसके बाद वांछितों में खौफ बढ़ गया। बुधवार दोपहर दो बजे हाथों में कम्प्यूटर प्रिंट की तख्ती लेकर हिमांशु सिरसागंज थाने में पहुंच गया। तख्ती लिए युवक को देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। थाने में पहुंचते ही उसने गुहार लगाई कि वह आत्मसमर्पण कर रहा है। उसे गोली न मारी जाए। एसपी ग्रामीण डा.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लिया गया है। उससे साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।