Breaking News

नम आंखों से सुपुर्दे खाख किये गये ताजिये

 

 

संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण

 

कदौरा/जालौन,मोहर्रम की दस तारीख के दिन इमामे हुसैन की दीन के लिये शहादत को याद करते हुये कस्बे व क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ताजियों का जुलूस अपने रूट से निकाला गया, पुराना थाना इलाहाबाद बैंक गोसिया मदरसा सब्जी मंडी अपने स्थान से उठ कर कर्बला में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सुपुर्दे खाख किये गए

जुलूस के दौरान अखाड़ो के अदभुत दृश्य के साथ कलाकारों ने करतब दिखाये जिसमे ढाल सवारी,छड़े,भी शामिल रही इस दौरान सौकड़ों की संख्या में अक़ीक़दमंद मौजूद रहे नगर धोबीपुरा में मन्नती बच्चों ने अलाव खेला इमामबाड़ा के उस्ताद कामरेट कल्लू ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मन्नती बच्चों ने इमामबाड़ा आकर अपनी मन्नतें पूरी की वा नौजवानों ने दहकते अंगारों पर खेला अलाव कई जगह हजरत इमाम हुसैन के चाहने वालों ने वितरित किया लंगर

इस दौरान तजियेदार,अब्दुल हमीद,मुन्ना बाबा,सद्दू टेलर्स, सुफियान उमर मंसूरीआदि ने जानकारी देते हुये बताया कि हम सभी तजियेदार पिछले 37 बर्ष से लगातार ताजिया बना रहे है,जो इमामे हुसैन की याद में ताजिया उठाते है और फातिया खानी कर देश के लिये अमन चैन की दुआ मांगते हैं हिंदू महिलाओं मैं भी छड़ में दुपट्टा बांधकर हजरत इमाम हुसैन से मांगी मुरादें हिंदू भाई ने अमन चैन की ताजिया पर पहुंचकर प्रार्थना की और मुस्लिम रीति रिवाज के साथ कर्बला में सुपुर्दे खाख किये जाते है अलाओ कमेटी उस्ताद कामरेट कल्लू इदरीश खान उर्फ पिंटू उस्मान खान रईस खान रंजय खान फिरोज बाबा लकी खान इमरान मंसूरी समीर मंसूरी अयान मंसूरी बादल भुरा सहेबाज मंसूरी रजा खान बहिद खान रानू मंसूरी लतीफ खान आदि लोग मौजूद रहे प्रबंधक इदरीश द्वारा बताया गया पुलिस की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे शांतिपूर्वक त्यौहार मनाया गया

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!