Breaking News

प्रचार का पोस्टर हटवाने पर लेखपाल को पीटा

 

हमीरपुर, । आचार संहिता प्रभावी होने के बाद जरिया थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में बैनर-पोस्टर हटवा रहे लेखपाल से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। हमलावरों ने उसे खींचकर ले जाने की कोशिश की। जानकारी पर पहुंचे दारोगा व सिपाही ने उसे छ़ुड़वाया। हमलावरों से पुलिस की भी छीना-झपटी हुई। हालांकि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पकड़े गए एक आरोपित पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है। वहीं, एसडीएम ने आय प्रमाणपत्र में मनमाफिक रिपोर्ट न लगाने पर विवाद होने व दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही है।तहसील में तैनात लेखपाल ओमप्रकाश के अनुसार वह शनिवार को आचार संहिता लगने के बाद शाम करीब छह बजे अतरौली गांव के बिजली पोल पर बंधे बैनर-पोस्टर हटवा रहे थे। इसी बीच वहां आधा दर्जन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आ गए और मारपीट करने लगे। उन्होंने बंधक बनाकर ले जाने का प्रयास किया। इसकी सूचना उन्होंने एसडीएम को दी तो उनकी सूचना पर आए चंडौत चौकी के दारोगा व सिपाही ने छुड़ाया। इस दौरान पुलिस के साथ भी महिलाओं व परिवार के लोगों छीना-झपटी की।बाद में काफी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जरिया थान प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि अतरौली गांव लेखपाल बैनर-पोस्टर हटवाने गए थे। इस पर हुए विवाद में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच की जा रही है। एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि मनमुताबिक आय प्रमाणपत्र न बनाने से नाराज होकर आरोपित ने अभद्रता की है। दोनों पक्षों में राजीनामा होने की जानकारी मिली है। फिलहाल लेखपाल ने कोई तहरीर नहीं दी है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!