Breaking News

महेवा विकासखण्ड के ग्राम कोंढा किर्राही से जरारा तक डमरीकृत संपर्क मार्ग का हुआ भूमिपूजन

भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राज कुमार चतुर्वेदी के कर कमलों द्वारा संपर्क मार्ग का भूमि पूजन हुआ शुभारंभ

 

वी॰पी॰ब्यूरो चीफ जालौन

 

 

नियामतपुर जालौन:- महेवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोंढा किर्राही में ग्राम जरारा से कोंढा के बीच 91 लाख रुपए से निर्मित होने वाले 1165 मीटर लम्बे संपर्क मार्ग का भूमि पूजन यशश्वी विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन जी के प्रतिनिधि स्वरूप भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राजकुमार चतुर्वेदी जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ,,

ग्राम पंचायत कोंढा किर्राही के जरारा से कोंढा पर्ती के बीच का लगभग एक किमी का रास्ता कच्चा था,जिससे एक ही ग्राम पंचायत होते हुए भी दोंनों गांवों के लोग बरसात के चार माह 5-6 किमी का चक्कर काट कर एक गांव से दूसरे गांव जा पाते थे,ग्राम वासियों की वर्षों पुरानी मांग को क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन जी ने संज्ञान में लिया और उक्त गांवों के बीच डमरीकृत रोड स्वीकृत कराया

आज विधायक प्रतिनिधि के रूप में उक्त रोड का भूमि पूजन भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राजकुमार चतुर्वेदी जी के कर कमलों द्वारा विधिवत तरीके से किया इस सौगात के लिए ग्राम वासियों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राज कुमार चतुर्वेदी,जीतसिंह चौहान पूर्व बीडीसी,नरेश चतुर्वेदी पत्रकार,राजू पाठक,सन्तोष चतुर्वेदी,ओमजी चतुर्वेदी,अरविंद पाठक,राजा भईया पाल, रामकरन, राम रूप,मनोज कठेरिया गोविंद नारायण राधेश्याम, गनर पाल, अनुराग ,ऋषभ, सत्या पंडित, चित्तर सिंह,मिहीलाल प्रताप भान,बुद्ध सिंह , रामदेव सुनील कठेरिया कल्लू, बृजेश विश्वकर्मा शारदा मेहुल इंद्रपाल फौजी तथा अन्य ग्रामीण भूमि पूजन मार्ग में मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!