Breaking News

महिला का शव साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला पति व सास गिरफ्तार

मोहनलालगंज लखनऊ

 

निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना शेखपुर गांव में बीते मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था । मृतका के मायके पक्ष से मिली तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी वहीं शुक्रवार को बेटे सहित सांस को दहेज हत्या के मामले में शुक्रवार को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है निगोहां के रहने वाले मजदूर राम रतन ने अपनी बेटी करिश्मा का विवाह 6 दिसंबर 2020 को दखिना शेखपुर गांव निवासी मोहित के साथ किया था । बताया कि बीते मंगलवार की शाम बेटी करिश्मा (20) का शव ससुराल दखिना शेखपुर में घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से लटका मिला था शादी के बाद से ही बेटी के पति मोहित और सांस गीता देवी बेटी से रूपए व अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते थे जिससे परेशान बेटी ने मंगलवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया निगोहां थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष से मिली तहरीर के मुताबिक दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था शुक्रवार को मृतका के पति एवं सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!