लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे स्कूटी सवार 12वीं के छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजधानी के आशियाना थाना निवासी जयप्रकाश चावला का बेटा भुवन चावला (18) सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित एक निजी कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। भुवन मंगलवार दोपहर को कालेज से परीक्षा देकर स्कूटी से वापस घर जा रहा था। तभी स्कूल से निकलकर कुछ दूर आगे बढ़ते ही दरोगा खेड़ा के पास कानपुर रोड पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे भुवन लहूलुहान होकर कानपुर रोड पर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
