अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कालपी जालौन
मुनाफाखोरी के चक्कर में कालपी में अवैध तथा नकली कारोबार के धंधे में अंकुश नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार को कंपनी के इंजीनियर के तथा पुलिस ने लोहा व्यापारी के गोदाम में छापा मारकर 70 बोरी नकली सीमेंट को बरामद करके आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय नगर के मुख्य टरनंनगंज बाजार मैं ब्रांडेड कंपनी जेके के नकली सीमेंट का कारोबार लंबे समय से चल रहा था ।इसकी भनक कंपनी के अधिकारियों को हुई ।इसको दृष्टिगत रखते हुए कंपनी के प्रबंधक सुनील कुमार अपनी टीम के साथ कालपी बाजार स्थित बालाजी सेल्स( विजय लोहिया) के गोदाम में पहुंचे ।औचक निरीक्षण के दौरान गोदाम से जेपी वॉल पुट्टी सीमेंट की नकली करीब 70 बोरिया पकड़ी गई पुलिस तथा कंपनी के अधिकारियों की टीम के द्वारा मारे गए छापे के दौरान फर्म के संचालक श्याम कुमार को हिरासत में ले लिया। बरामद बोरियों को संयुक्त टीम कोतवाली परिसर में ले गई। कंपनी के प्रबंधक सुनील कुमार के द्वारा लिखा पढ़ी करके कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। कंपनी के अधिकारियों के सूत्रों के मुताबिक जेपी बाल पुट्टी सीमेंट की प्रति बोरी की बिक्री का निर्धारित रेट 800 रुपये से अधिक है। लेकिन पकड़ा गया व्यापारी 700 बोरी के हिसाब से बेच रहा था। इतना ही नहीं फर्म का संचालक पकड़ी गई बोरियों के कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर सका ।बताते हैं कि कालपी में जेपी पुट्टी सीमेंट का धंधा लंबे अरसे से चल रहा था।