अलीगढ़
अलीगढ़ पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। जहरीली शराब प्रकरण के मुख्य आरोपितों में से एक अनिल चौधरी की पांच करोड़ की सम्पत्ति पुलिस ने जब्त कर ली। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विस्तार से इसकी जानकारी पत्रकारों को दी है।शराब अपराधियों के विरुद्ध शासन व डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर अलीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही शुरु कर दी है। एसएसपी ने बताया कि शराब माफिया अभियुक्त अनिल चौधरी की चल सम्पत्ति (कीमत करीब 05 करोड 30 लाख 65 हजार 600 रुपये) गैगंस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन के तहत जब्त की है। जनपद पुलिस द्वारा शराब माफिया अनिल चौधरी पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम धारा की गढ़ी थाना गौण्डा, अलीगढ़ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अपमिश्रित शराब का कारोबार/व्यापार कर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का चिन्हीकरण/सत्यापन कराकर को जब्त कर लिया गया।।
