कोंच-चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न दलों के कई नेता कार्यकर्ताओ को सपा में शामिल कराया।
शुक्रवार को अपने चुनाव कार्यालय पर सपा प्रत्याशी के समर्थन में कई लोगो ने आस्था प्रकट की और पार्टी की सदस्यता स्वीकार की प्रेस से मुखातिब होते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा आज जो लोग पार्टी में शामिल हुए है उनका पूरा मान सम्मान रखा जाएगा चुनाव के दौरान उन्हें हर जगह से भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है कार्यकर्ताओ में गजब का उत्साह है इस उत्साह और समर्थन को देखते हुए सपा की सरकार पूर्ण बहुतमत से बनने जा रही है।
भाजपा प्रत्याशी ने नगर में निकाला जुलूस
कोंच- भाजपा प्रत्याशी मूलचन्द्र निरंजन ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नगर में जुलूस निकाला केंद्रीय लधु सूक्ष्म एवँ मध्यम उधोग राजमंत्री भानू प्रताप वर्मा भी इस नगर भर्मण के कार्यक्रम में बराबर साथ रहे भारी भीड़ गाजे बाजे और डीजे के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के मार्कण्डेश्वर तिराहा सागर चौकी तिराहा चन्द्रकुआ स्टेट बैंक अमर इंटर कॉलेज लबली चौराहा सराफा बाजार रामगंज नई बस्ती सहित कई इलाकों में भाजपा का रोड सो पहुचा इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता,विज्ञान सीरौठिया ओमशंकर अग्रवाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।