रायबरेली – कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के क्रम में जहाँ पहले दिन क्षेत्र के गुरुकुल पब्लिक स्कूल की उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा द्वारा विद्यालय के उचित आयु वर्ग के छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाकर टीका लगवाया वहीं दूसरे दिन अधीक्षक द्वारा टीम बनाकर क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय, न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू व महावीर स्टडी इस्टेट में टीकाकरण कराया इस दौरान सीएचओ अंजली वर्मा ने सबसे अधिक नवोदय विद्यालय में 136 टीके , अंजली चौरसिया ने न्यू स्टैण्डर्ड विद्यालय सलेथू में 70 टीके तो वहीं रामावती ने महावीर स्टडी इस्टेट में 63 टीके लगाये। अधीक्षक राधाकृष्णा ने बताया कि टीम बनाकर विद्यालयों में टीकाकरण कराया जा रहा है पहले दिन 56 तो दूसरे दिन 269 टीके लगाये गये हैं।कोविड काल के दौरान कोरोना से बचाव व सहायता आदि हेतु निगरानी समितियों का गठन किया गया था। एक बार फिर ओमीक्रान के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधीक्षक राधाकृष्णा ने क्षेत्र के जिहवा , सलेथू, पाराखुर्द , ओथी आदि गावों में जाकर निगरानी समिति का निरीक्षण किया। अधीक्षक राधाकृष्णा ने बताया कि विकास खण्ड में 53 गांवों 53 निगरानी समितियों का गठन किया गया है जिसमें आशा बहुओं के नेतृत्व में 8 सदस्यी टीमे कार्य करती हैं एक बार फिर ओमीक्रान के बढ़ते संकट को देखते हुए निगरानी समितियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं।
संवाददाता अमरेंद्र यादव



