आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना थाना क्षेत्र उद्यन-1, एल्डिको कालोनी, बंगला बाजार में रहने वाले प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके बैंक खाते से यूपीआई द्वारा जालसाजों ने 99,999 रूपये मोबाईल फोन हैक कर पार कर दिया जिसकी जानकारी होने पर साइबर सेल शिकायत कर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । पीडित का आरोप है कि उसने एक कोरियर, जो मुझे प्राप्त नही हुआ था जो ट्रेस कर रहा था। उन्हें जो नम्बर उस विषय में प्राप्त हुआ था वो- 8249781617 है। उस व्यक्ति ने
उन्हें डिलीवरी रिक्वेस्ट डालने के लिए उन्हें रूपये 2.00 गूगल पे करने को कहा जो उन्होंने करने के बाद
दोपहर 2 बजे के आसपास की बात है। फिर उसने मुझे एक नम्बर भेजा उसने कहा कि शाम 6 बजे डिलीवरी हो जायेगी। शाम 6:30 बजे मेरे फोन पर अनगिनत मैसेज और ओटीपी आये फिर पीड़ित को उनके बैक से काल आया कि उपरोक्त पैसा निकल गया है। पीड़ित ने अपने खाते को ब्लाक करा साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाने पहुंचकर मोबाईल नंबर आधार पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।