अवैध शराब निर्माण,विक्रय में लिप्त 5 अभियुक्त गिरफ्तार
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम के लिए ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना मानपुर पुलिस टीम व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम खरैला गांव के निकट स्थित तालाब किनारे से अवैध शराब निष्कर्षण, विक्रय आदि करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों से 100 लीटर अवैध शराब एवं 2 भट्टी, शऱाब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। साथ ही करीब 9.50 क्विंटल लहन को भी मौके से नष्ट किया गया है।
