Breaking News

पत्रकार वेलफेयर एसोसिशन के द्वारा नववर्ष की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।पत्रकार वेलफेयर एसोसिशन के द्वारा नववर्ष की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।

 

 

पुरवा-उन्नाव

 

पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० की बैठक में पदाधिकारियों ने नई रणनीति बनाकर जनसमस्याओं को शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

 

प्राप्त विवरणा के अनुसार मंगलवार स्थानीय मौरावां नगर के बसहा तिराहा स्थित किसान ब्रिक फील्ड के परिसर में पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० की बैठक प्रदेश संयोजक चौरसिया शिवम चौऋषि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री मो० अहमद चुनई ने संगठन के विस्तार हेतु अपने उद्बोधन में कहा कि ईमानदार व निष्पक्ष कलमकारों को शामिल किया जाए। साथ ही एसोशिएशन से जुड़े सभी पत्रकार साथी प्रत्येक सप्ताह एक दूसरे से फोन पर वारता जरुर करेगें जिससे आपसी भाईचारा कायम हो और सभी साथी एक दूसरे के सुख दुख में शरीक हो उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता जगत में ऐसे लोग भी सामिल हो चुके है जिनके परिवार का कोई न कोई दो न० के कार्य में लिप्त है आज पृत्येक मोटर सायकिल के दसवीं गाड़ी पर प्रेस लिखा देखा जासकता है कुछ एजंसिया पैसे लेकर लोगों को पत्रकारिता का कार्ड परोष रही है और वह लोग अपने दो पयिहा वाहन में प्रेस या पत्रकार लिखा कर लोगों पर रुआब गाठते नजर आते है उन्ही में से कुछ ऐसे भी है जो निस्पछ खबरे न छाप कर शासन सत्ता व प्रसासनन की दलाली में मस्त है ऐसे लोगों बचकर दूर रहने की अवश्यकता है ए सोशिय शन के संयोजक चौरसिया शिवम चौऋषि ने कहा कि संगठन द्वारा समय-समय पर धरातलीय समस्याओं को शासन व प्रशासन तक पहुंचाना भी हमारा उत्तरदायित्व है। इसलिए सक्रिय पत्रकार साथियों को अपनी विचारधारा व नीतियों से अवगत कराया जाए। प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट रत्नम चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलमकार की पहचान उसकी लेखनी से होती है। आप सभी निष्पक्ष भूमिका निभाएं। जिलाध्यक्ष मनोज चौरसिया मदन ने कहा कि पत्रकार हितों के लिए भी संगठन को संघर्ष करना होगा। जिला प्रभारी रायबरेली चंद्र प्रकाश यादव ने कहा कि समाज को न्याय दिलाने के लिए पत्रकार ही एकमात्र सहारा है। ऐसे में अपना उत्तरदायित्व निभाना हमारा कर्तव्य है। जिला मीडिया प्रभारी अवधेश यादव ने कहा कि नये वर्ष सन 2022 में संगठन को मजबूती के साथ हम सभी आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। साथ ही अपनी ईमानदारी से हम सभी जनहित के मुद्दों को शासन व प्रशासन के सामने उठा रहे हैं। प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय चौरसिया ने भी उपस्थित साथियों का आभार व्यक्त किया। संगठन में आज एक नये सदस्य सोनू रावत को सर्वसम्मति से सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान उन्हें संगठन की डायरी व गुलाब का फूल भेंटकर पदाधिकारियों ने सदस्य बनाया। बैठक में जिला महामंत्री रायबरेली वीरेंद्र कुशवाहा, जिला संयुक्त मंत्री उन्नाव पुरुषोत्तम चौरसिया, गौरव शर्मा समेत कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिलाध्यक्ष मनोज चौरसिया मदन ने किया।

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!