Breaking News

ग्राम पंचायत बरमी में विद्यालय की जर्जर इमांरत किसी भी समय बड़े हादसे को दे सकती है अंजाम । 

 

मिश्रित सीतापुर /

 

 

रिपोर्ट शालू तिवारी

 

विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बरमी में स्थित जूनियर हाईस्कूल की इमांरत काफी लम्बे अरसे पहले निर्मित कराई गई थी । जिससे आज वह पूरी तरह जर्जर होकर आए दिन हादसों को अंजाम दे रही है । इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अपनी जान जोखिम में डाल कर शिक्षा ग्रहण कर रहे है । आए दिन छत व दीवालों से प्लास्टर छूट कर गिरने से छात्र चोटिल हो रहे है । विद्यालय की इमांरत कई जगह से चिटक कर किसी बड़े हादसे को अंजाम देने के लिए तैयार खड़ी है । सबसे बड़ी समस्या इस जर्जर इमांरत के पास खड़े काफी पुराने यूके लिप्टस के पेंड है । जो कभी टूट कर इस इमांरत पर गिरकर एक बड़े हादसे को अंजाम दे सकते है । यहां की मगिला ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रधानाध्यापक जिला बेशिक शिक्षाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी , एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को विद्यालय की इमांरत दुरुस्त कराए जाने हेतु कई बार सिकायती पत्र दे चुके है । परन्तु उच्चाधिकारियों व्दारा विद्यालय की जर्जर इमांरत दुरुस्त कराने की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है । जिससे लगता है । कि उच्चाधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है ।

About Author@kd

Check Also

मुस्लिमो ने की राजभर से बगावत,

    जाफ़र नकवी बने क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष।   लखनऊ:- सुभासपा से …

error: Content is protected !!