Breaking News

परिचय सम्मेलन में वीआईपी के पदाधिकारियों को किया सम्मानित

 

 

वाराणसी। वाराणसी डीएलडब्लू के वाराणसी मंडल तथा जिला स्तर के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों का प्रथम परिचय सम्मेलन व अंजनी कुमार पटेल (युवा समाजसेवी) द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम सोमवार को हुआ। इसमें मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष इं0 अरविंद मझवार व जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी थे। युवा समाजसेवी सुदर्शन चौधरी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वाराणसी जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) सीमा यादव सहित जिला सचिव खुशबू श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मो अकरम, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौधरी, सहादुर साहनी,अशोक निषाद, रोहनिया मंडल अध्यक्ष अवधेश साहनी के साथ अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। सम्मेलन में ई0 अरविंद मझवार ने कहा कि वीआईपी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने समाज को जगाने के लिए आई है। पिछले 70 वर्षों में सभी पार्टी के नेताओं ने निषाद समाज के लोगों को बहका फुसलाकर ठगने का काम किया है। लेकिन अब निषाद समाज का बच्चा-बच्चा जाग गया है। और अपने हक अधिकार को जान चुका है। आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में निषाद समाज के लोग उसी पार्टी को वोट करेंगे जो हमारे हक अधिकार की बात करेगा और आरक्षण दिलाने में हमारे समाज का सहयोग करेगा। इसी के साथ वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी ने अपनी बात करते हुए कहा वाराणसी के आठों विधानसभा समेत उत्तर प्रदेश के 165 सीट पर पूरी दमदारी के साथ वीआईपी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेंगे। और वीआईपी पार्टी उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ा धमाका करने जा रही है। उन्होंने समाज के बीच में ललकारते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को निषाद समाज के लोग उखाड़ फेंकने को तैयार है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित राजकुमारी सोनकर, वंदना गुप्ता, शिल्पी यादव, संतोषी देवी, लक्ष्मी देवी, अंजना गुप्ता, कौसल्या पटेल के अलावा आदि वीआईपी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!