Breaking News

जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम विधिवत तरीके से नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा सम्पन्न हुआ 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स अहमदनगर में बड़े हर्षाेल्लास से जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम विधिवत तरीके से नेहरू युवा केन्द्र सीतापुर द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने द्वीप प्रज्जवलन व सरस्वती मां के अर्चन के साथ किया। मुख्य अतिथि को प्रथम कड़ी में जनपद की जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा व महाविद्यालय के कुशल प्रशासक हरिनाम सिंह ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेविका प्रगति बाजपेई व आयुष ने अतिथियों को तिलक वन्दन तथा बैज अलंकरण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्राओं ने रंजना वैश्य व रिचा मिश्रा के नेतृत्व में सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। स्वागत उद्बोधन कॉलेज के प्रशासक हरिनाम सिंह ने किया। कार्यक्रम का समस्त संचालन महाविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक प्रजापति ने किया। कॉलेज के प्राचार्य डा० अरूण त्रिपाठी ने कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था अपनी देख रेख में सम्पन्न करायी।

कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित हुआ, प्रथम चरण के अतिथि डा० दया श्रीवास्तव, कृषि वैज्ञानिक कटिया रहे। डा० दया ने वर्तमान विषय मिलेट्स के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी को लाभान्वित किया। द्वितीय व तृतीय चरण के अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डा० अरूण त्रिपाठी रहे। चतुर्थ चरण में अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री पुष्पेन्द्र बाजपेई रहे। श्री बाजपेई ने अपने उद्बोधन में युवाओं को देश के प्रति समर्पण रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्र,छात्राओं को अलख कान्त श्रीवास्तव, प्रबल बाजपेई, सक्षम श्रीवास्तव व अमन त्रिपाठी ने संसद के निर्धारित विषयों पर अपना ओजस्वी विचार प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसी के साथ केन्द्र के सहयोगियों में आयुष, शीतल, आशीष, यासमीन, गोमती, संतोष, वीरेन्द्र, आदि का सराहनीय सहयोग रहा। अन्त में प्रतिभागी छात्र,छात्राओं को अच्छे अभिनय के लिए पुरस्कृत किया गया। आभार प्रदर्शन जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा जी ने किया। राष्ट्रगान के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया।

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!