रायबरेली: मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपीटर हाॅल में कराया गया। कार्यक्रम के क्रम में जनपद स्तर पर बचत भवन सभागार, में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किये जाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के सम्मेलन की लाईव स्ट्रीमिंग मा0 नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्णिमा श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को निर्देशित किया कि उनके द्वारा पूर्व मंे भी कोरोना की लड़ाई में जनपद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा आने वाले समय में कोरोना से लड़ने के लिए निगरानी समितियों में पुनः सक्रिय भागीदारी करते हुए आशा के साथ मिलकर सर्वे करें जिसमें कोरोना के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करें तथा कोरोना टीका से छूटे हुए प्रथम एवं द्वितीय डोज के लोगों की सूची तैयार कराकर शतप्रतिशत टीकारण कराने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही साथ कोरोना के नये वेरियंट के बारे में भी लोगांे को जागरूक करें।इस दौरान जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चैरसिया विकासखण्ड की समस्त मुख्य सेविकाएं एवं जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।
संवाददाता अमरेंद्र यादव