उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा पार्टी से विधायक पद के प्रत्याशी सरवर मलिक ने दिलाई सदस्यता
*lसंवाददाता आशुतोष द्विवेदी
लखनऊ,2022 का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे तमाम पार्टियां भी रैलियों के जरिए एवं चुनाव प्रचार के जरिए लोगों को लुभाने एवं लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ने एवं 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही हैं । इसी बीच आज बसपा पार्टी से उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे विधायक पद के उम्मीदवार सरवर मलिक ने आज खदरा स्थित मसालची टोला क्षेत्र के नेता एवं पूर्व पार्षद जमशेद अली उर्फ ईदू को बसपा से पार्टी सदस्यता दिलाई I पार्टी सदस्यता में सरवर मलिक का तमाम लोगों ने बाजे गाजे के साथ जोरदार स्वागत एवं सरवर मलिक एवं ईदू जिंदाबाद के नारे लगाए I कांग्रेस का दामन छोड़ बसपा पार्टी का दामन थामने वाले जमशेद अली उर्फ ईदू ने भविष्य में बसपा से पार्षदी का चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया I
*2022 में बस बसपा पूर्ण रूप से जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा भी किया – जमशेद अली ईदू*
उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा पार्टी से अपनी किस्मत आजमा रहे विधायक प्रत्याशी सरवर मलिक ने 2022 में सरकार के पूर्ण वापसी का दावा किया एवं बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशन में बसपा किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी एवं अकेले ही सारी सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी Iदेखना यह है कि बसपा की सरकार बनती है या नहीं उत्तर प्रदेश में बसपा कितनी सीटों पर मैदान में उतरती है यह भी देखने वाला विषय है I