रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
जालौन-पोस्ट आफिस के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल में सामने से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार 3 युवक घायल हो गए। घायल की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र काशीनाथ निवासी पिंटू द्विवेदी पुत्र चन्द्रशेखर ने बताया कि उनका भांजा आदित्य उनके साथ रहता है। वह अपने दोस्त नमन व अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल प्लेटिना से देव नगर चौराहे से घर काशीनाथ आ रहा था। पोस्ट आफिस के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार थार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। हालत गम्भीर होने पर भांजें को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। इसके बाद मेडिकल कालेज रिफर किया गया है जहां पर इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने कार चालक महेन्द्र सिंह तथा कार स्वामी इस्तयाक मंसूरी उर्फ सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
परिचय फोटो ।।।।
