Breaking News

समाजसेवी संस्थान ने आधा सैकड़ा बेसहारा लोगों को बांटे कम्बल

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

जालौन (उरई)। हाड़ कपाऊ ठंड में लोगों को कम्बल वितरित किये जा रहे हैं। शनिवार को राजू समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में निर्धन व बेसहारा लोगों को 50 कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

राजू समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में नव वर्ष के पर्व पर एसडीएम सौरभ कुमार पांडेय, पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता और समाजसेवी विनय माहेश्वरी एवं संस्थान अध्यक्ष रोशन भाई द्वारा निर्धन व बेसहारा वर्ग के 50 महिला पुरूषों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान एसडीएम सौरभ पांडेय कहा कि समाजसेवा का संकल्प एक अच्छी पहल है। यह कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरणाप्रद होता है। इसलिए लोगों को बढ़ चढ़कर समााज हित के कार्यों में आगे आना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने कहा कि समाजहित के कार्यों को लोग याद करते हैं। समाजसेवा यदि लक्ष्य बनाकर की जाए तो निश्चित ही अच्छा परिणाम मिलता है। कहा कि नगर पालिका द्वारा रैनबसेरा चलाया जा रहा है। जिन व्यक्तियों को रहने के लिए छत नहीं हो वह रैन बसेरा में निशुल्क रह सकते हैं। इस मौके पर अभय सिंह राजावत, डाॅ. बृजेंद्र दुबे, रोशन भाई, विपुल अग्रवाल, अनिल यादव, संतोष मिश्रा, विपिन मिश्रा, राज अंसारी, जीशान अंसारी, मोंटू मिश्रा, अरूण ठेकेेदार, प्रदुम्न दीक्षित, सरबर अली, गणेश पाराशर आदि मौजूद रहे।

फोटो परिचय—

बेसहारा लोगांे को कम्बल बांटते समाजसेवी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!