☕ ठंड देख कोतवाल ने सभी को चाय समोसे खिलाए
रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
कोंच। संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को कंबलों की मांग करने वाले जरूरतमंद बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे जिन्हें तहसील प्रशासन की ओर से कंबल प्रदान किए गए। शीत लहर में कंपकंपा रहे इन लोगों जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं, को कोतवाल बलिराज शाही ने चाय समोसे खिला कर उनकी दुआएं बटोरीं। गुलाबी गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा भी जरूरतमंदों की मदद में वहां मौजूद रहीं।
भीषण ठंड को देखते हुए अभावों में जीवन यापन कर रहे लोगों की उम्मीदें सरकारी इमदाद पर लगना स्वाभाविक है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया था जिसमें कस्बे के तमाम जरूरतमंद कंबलों की आस में तहसील में पहुंच गए थे। एसडीएम रामकुमार और तहसीलदार नरेंद्र कुमार के निर्देशन में तहसील कर्मियों ने उन जरूरतमंदों की सूची बनाई और सभी को सरकारी कंबल वितरित किए। एसडीएम ने कहा कि कड़ाके की ठंड गरीबों पर भारी पड़ रही है। ऐसे में सरकार उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने में लगी है। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ठंड से कांप रहे इन जरूरतमंदों को मानवता के नाते कोतवाल बलिराज शाही ने चाय समोसे खिलाए। गुलाबी गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा भी जरूरतमंदों की मदद में तहसील में मौजूद रहीं। इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार विदित कुमार, कोतवाल बलिराज शाही, कानूनगो अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे



