गोसाईगंज पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को किया गिरफ्तार जिन के कब्जे से 52 ताश के पत्ते 51,000 पांच सौ रुपये फड़ से बरामद किया गया है। तलाशी लेने पर बारह सौ पचास रुपये भी बरामद किए गए हैं। गोसाईगंज पुलिस गांव में गश्त कर रही थी गश्त के दौरान मुखबिर खास ने गोसाईगंज पुलिस को आकर सूचना दी की रहमत नगर गांव के पास ईट भट्टा की ओर जाने वाला रास्ते के किनारे नीम के पेड़ के पास कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं मौका रहते पहुंचा जाए तो आसानी से पकड़े जा सकते है। मुखबिर की बात पर विश्वास कर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस को देख जुआरियों इधर-उधर भागने लगे पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर गांव आकर सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक अमर अमरनाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रहमत नगर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते 51,000 पांच सौ रुपये फड़ से बरामद किया गया है तलाशी लेने पर बारह सौ पचास रुपये जुआरियों के पास बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर जुआरियों ने अपना परिचय देते हुए बताया। नंदू पुत्र नवमी लाल ,अनिल वर्मा पुत्र ओम प्रकाश, रमेश कुमार पुत्र राजाराम, निवासी रहमत नगर थाना गोसाईगंज। विनोद कुमार मौर्य पुत्र राम चंद्र निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा अमेठी थाना गोसाईगंज। फिलहाल पकड़े गए जुआरियों को न्यायिक हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में कारवाही की जारही है।