Breaking News

पाठ्येत्तर गतिविधियों के आयोजन से छात्रों को मिलता अनुभवःमित्तल

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

जालौन (उरई)। पाठ्येत्तर गतिविधियों के आयोजन से छात्रों में अनुभव भी आते हैं। इसलिए इस प्रकार की गतिविधयों का आयोजन समय समय पर कराया जाता है। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। यह बात सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में अध्यक्ष डाॅ. नितिन मित्तल ने कही। प्रतियोगिता में जिसमें ज्योति पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के बीच नये वर्ष के मौके पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं ने अपने हाथों पर मेंहदी की आकर्षक डिजायनें उकेरीं। जिसे मौजूद लोगों ने जमकर सराहा। निर्णायक मंडल में शामिल प्रगति चैहान, प्रीति पाठक, नम्रता श्रीवास्तव ने मेंहदी की डिजायनों के चयन और स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए बी एड प्रथम वर्ष की छात्रा ज्योति पटेल को विजेता घोषित किया। वहीं डी एल एड प्रथम वर्ष दीक्षा बाथम को द्वितीय व खुशनुमा तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजयी छात्राओं को अध्यक्ष डाॅ. नितिन मित्तल ने शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से कोर्स उबाऊ नहीं रहता है। इन क्रिया कलापों से जहां जीवन के अनुभव प्राप्त होते हैं एवं छात्रों का मन उत्साह से पढ़ाई में भी लगता है। इसलिए इस प्रकार के आयोजन विद्यालय में समय समय पर होते रहते हैं। इस मौके अवधेश दीक्षित, सचिन अवस्थी, सोमेंद्र श्रीवास्तव, डां एसके कोष्ठा, ओसाफ अंसारी, उदयभान, चंद्रभान मिश्र, वीरेंद्र नायक, राघवेंद्र पटेल, राजवीर सिंह, मंगल सिंह, नीरज सिंह, राजकुमार, चंद्रभान सेंगर, विनय दीक्षित, गिरिजाशरण, विनीत मिश्र आदि मौजूद रहे।

फोटो परिचय—

प्रतियोगिता में प्रतिभा प्रदर्षित करने वाली होनहार छात्रायें।

About Author@kd

Check Also

खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार उत्तर प्रदेश आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने जीता कांस्य पदक

    खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा    गोला गोकर्णनाथ-खीरी। खेलो इंडिया युथ गेम्स पटना, बिहार …

error: Content is protected !!