राहगीरों ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना दे घायलों को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल
भेजवाया,
मानक नगर थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित कनौसी ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार विपरीत दिशा से ओवरटेक होने से अनियंत्रित हो डाला पलट गया। डाला पलटने से हड़कंप मच गया। वहीं डाला पर सवार चालक समेत तीन अन्य गंभीर रूप से चोटिल हो गए। मौके से कार चालक फरार हो गया | राहगीरों ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना देने के साथ घायलों को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल, भेजवाया दिया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उनके घर भेज दिया गया है।
मूल रूप से ग्राम गोपाल खेडा थाना औरास जनपद उन्नाव के रहने वाले डाला चालक जीतू पुत्र राम संजीवन ने बताया कि वह डाला नम्बर यूपी 32 एल एन 9801 से आम व्यवसाई दिनेश पुत्र भगवती प्रसाद निवासी गोसाईगंज व दीपू नमाक एक व्यक्ति को डाले में बैठाकर दुबग्गा मण्डी जा रहे थे। उस दौरान कनौसी ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार विपरीत दिशा से ओवरटेक होने से अनियंत्रित हो डाला पलट गया। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया | राहगीरों ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना देने के साथ सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल, भेजवाया था । जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उनके घर भेज दिया गया है। इन्स्पेक्टर मानक नगर के मुताबिक एक डाला पलटने से उसमे सवार तीन लोग जख्मी हो गए थे जिन्हे इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजा गया है | कोई लिखित शिकायत नहीं मिला है शिकायत मिलने पर कार्यवाई किया जायेगा |