जोन आठ नगर निगम कर अधिकारियो का खेल।
आलमबाग खबर दृष्टिकोण। नगर निगम जोन आठ राजस्वकर्मीयो का टैक्स में घोटाले का खेल लगातार उजागर होने के बावजूद राजस्व कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे एक बार फिर व्यवसायिक भवन में घोटाले का खेल उजागर हुआ है जिसमे मंत्री ने राजस्व कर्मियों के खिलाफ जाँच के आदेश दिए है। इस खेल में राजस्व कर्मियों ने व्यवसायिक भवन पर बकाये 52 लाख बकाये कर का भवन स्वामी से मिलीभगत कर मात्र छः लाख रूपये कर जमा कर निपटारा कर दिया और नगर निगम विभाग को लाखो रूपये का चुना लगाया है। ताजा मामला नगर निगम जोन आठ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भवन संख्या डी 1 / 153 व डी 1/154 का है जोकि एक व्यवसायिक भवन है जिसके स्वामी विजय कुमार राय है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त भवनों का वर्ष 2014 की गई एसेसमेंट के अनुसार क्षेत्रफल के तहत वर्ष 2020 मई तक कुल 5206417 का कर बकाया था जिसपर भवन स्वामी द्वारा पैतीस लाख रूपये का चेक जमा किया गया था जो की बाउंस हो गया। जिसपर भवन स्वामी ने अपर नगर आयुक्त से फरियाद की थी जिसपर नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम जोन आठ राजस्व कर्मियों ने 13
लाख रूपये कर दिया गया था इसके बावजूद भी कर को जमा नहीं कराया गया और नगर निगम राजस्व कर्मी
धनी तिवारी, सौरभ त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक, संतोष गुप्ता कर अधीक्षक एवं अय्यूब ने भवन स्वामी से मिलीभगत कर निर्धारित बकाये टैक्स को जमा कराने के बजाये मात्र 675899 रूपये व्यावसायिक भवन का टैक्स जमा करा मामले का निपटारा कर दिया गया। सूत्रों की माने तो नगर निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा पहले भी कई भवन कर निर्धारण के मामलों में दोषी ठहराया गया एवं नगर निगम राजस्व अय्यूब की सेवा पुस्तिका में यह भी कहा गया कि उन्हें कभी भी नगर निगम के कर विभाग में तैनात न किया जाय। इसके बावजूद भी अपनी पहुँच के चलते अय्यूब नगर निगम के कर निरीक्षकों की मिलीभगत से नगर निगम में कर विभाग में निरंतर तैनात है। मामले की शिकायत राजयमंत्री से किया गया है जिसपर राजस्व कर्मचारी के खिलाफ जाँच का आदेश पारित किया गया है।
