Breaking News

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित

 

लखनऊ, । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की तेज होती तीसरी लहर की चपेट में उत्तर प्रदेश भी आ गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक रिकार्ड वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग के बीच में भी 75 में से सिर्फ 18 जिले ही संक्रमण की चपेट में नहीं है। इतना ही नहीं मेरठ में ओमिक्रोन वैरिएंट का मामला सामने आने के बाद अब प्रदेश में इससे प्रभावित चार लोग हो गए हैं। इनमें से तीन की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। मेरठ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।प्रदेश में बीते 24 घंटों की टेस्टिंग के बाद आई रिपोर्ट में 251 नए संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को नए संक्रमितों की संख्या 193 थी। आज सर्वाधिक 61 नए संक्रमित गौतम बुद्ध नगर और 49 लखनऊ में मिले हैं। इससे पहले प्रदेश में 27 दिसंबर को 40 नए संक्रमित मिले थे। पांच दिनों में छह गुणा मरीज बढ़ गए हैं। प्रदेश में छह महीने बाद एक ही दिन में इतने अधिक नए संक्रमित मिले हैं।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर तेज होती जा रही है। यहां पर बचाव के तमाम उपाय के बाद भी 75 में से 18 जिले ही अभी संक्रमण से बचे हैं। प्रदेश में इस महीने के पहले हफ्ते में 35 जिलों में ही कोरोना संक्रमण के नए केस मिले थे। अब 22 और जिले इसकी लपेट में हैं। अब 57 जिलों में कोरोना से संक्रमित हैं। बीते पांच दिनों में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है और अब प्रदेश में 645 सक्रिय केस हैं। इसके साथ ही मेरठ में ओमिक्रोन वैरिएंट से एक नया संक्रमित मिलने से अब प्रदेश में इस वैरिएंट से संक्रमित चार लोग हैं। इनमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि एक ही एक्टिव केस है।इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड सुविधाओं और ऑक्सीजन संयंत्रों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यहां पर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। कोविड केयर फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट्स का भी निरीक्षण किया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!