आलमबाग,
आशियाना पुलिस ने थाने में पास्को एक्ट दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे युवक को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने पास्को एक्ट की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
आशियाना थाना अतरिक्त प्रभारी श्याम बाबू ने बताया कि थाना क्षेत्र से बीते दो सप्ताह पूर्व एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। किशोरी के पिता की शिकायत पर थाने में पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज था। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पास्को एक्ट के वांक्षित आरोपी को उसके मूल निवास ग्राम मणिकपुर जिला लखीसराय राज्य बिहार से गिरफ्तार किया गया है । वहीं गिरफ्त में आए आरोपी से पुलिस को पूछताछ में अपना परिचय गौरव गुप्ता उर्फ टेनू पुत्र जगदीश शाह निवासी 1/329 रचि खण्ड थाना आशियाना व मूल निवासी ग्राम मणिकपुर जिला लखीसराय राज्य बिहार के रूप में दिया है। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ थाने में पास्को एक्ट की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।



