Breaking News

शिवम, राघवेंद्र के नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

 

0 लोगांे ने माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर किया स्वागत

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

कोंच(जालौन)। समाजवादी पार्टी के दो युवाओं ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निष्ठा और समर्पण के बूते सांगठनिक लिहाज से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई है। तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव घुसिया के रहने वाले राघवेंद्र यादव को सपा छात्रसभा का राष्ट्रीय सचिव और नगर के निवासी डॉ. शिवम यादव को सपा के फ्रंटल संगठन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। नए पदों की जिम्मेदारी लेकर पहली बार अपने गृहनगर आने पर दोनों पदाधिकारियों को पार्टी के लोगों ने हाथों हाथ लिया और कई जगह उनका फूल-मालाएं पहना और मुंह मीठा कराकर जोरदार स्वागत किया गया। जैसे ही उनका काफिला नगर के प्रवेश द्वार मारकंडेश्वर तिराहे पर पहुंचा, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें मालाओं से लाद दिया। इसके बाद चंदकुआं चैराहा, पुराने अस्पताल और बाजार में भी उनका स्वागत पार्टीजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी किया। इस दौरान सपा के माधौगढ़ विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर, प्रबल सिंह, कपिल राठौर, देवेंद्र यादव, सुजीत कुमार, सभासद विशाल गिरवसिया, ऋषि, विकास, मोहन राठौर, रवि यादव, राधे यादव, अभय निरंजन, सचिन यादव दाऊ, कपिल यादव, अंकित यादव, युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष शांतनु यादव आदि मौजूद रहे।

फोटो परिचय—

युवा सपा नेताओं का स्वागत करते नगरवासी।

About Author@kd

Check Also

ग्रामीणों ने सिपाही को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पीटा सादी वर्दी में आता था महिला के घर, सीओ ने किया लाइन हाजिर

  ग्रामीणों ने सिपाही को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पीटा सादी वर्दी में आता था …

error: Content is protected !!