फतेहपुर, । स्कूली बस की टक्कर से बोलेरो सवार शिक्षिका समेत सात छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए। आनन फानन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार बाद वह सभी घर चले गए। कोई तहरीर न आने से हादसे से कोतवाली पुलिस बेखबर रही। जाफरगंज थाने के लालपुर गांव स्थित स्वामी प्रणवानंद सरस्वती इंटर कालेज में मडरांव गांव निवासी 21 वर्षीय शिक्षिका रश्मी व गांव की रहने वाली छात्राएं कालेज जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी बिंदकी की ओर से एक बोलेरो आ गई। शिक्षिका व छात्राओं को बोलेरो चालक ने स्कूल छोडऩे की बात कहकर बैठा लिया। बोलेरो आगे बढ़ी ही थी कि तभी बिंदकी के मां शारदा पब्लिक स्कूल की बस आ गई। जिस पर बोलेरो चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे बोलेरो बस में जाकर साइड से जा टकराई और अनियंत्रित हो कर खड्ड में जाकर घुस गई। जिससे बोलेरो सवार शिक्षिका व इंटरमीडिएट छात्रा अदिति पुत्री भूपेंद्र, कक्षा नौ की छात्रा महक पुत्री शाबिर घायल हो गई। चार अन्य छात्र-छात्राएं मामूली रूप से चोटहिल हो गए। ग्रामीणों ने शिक्षिका व छात्राओं को ग्रामीण व स्वजन निजी वाहन से सीएचसी लाए। इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया।कोतवाली प्रभारी ङ्क्षबदकी रवींद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्घटना की किसी ने कोई सूचना नहीं दी है।