Breaking News

छात्रा संग छेड़खानी, आरोपित गिरफ्तार

 

वाराणसी, । बीएचयू के नवीन हॉस्टल के पीछे झाड़ी में बीए प्राचीन इतिहास अंतिम वर्ष की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़‍िता के अनुसार बीएचयू में यह वारदात रात करीब 9:30 बजे उसके साथ हुई है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच के अनुसार छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं लंका थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि दूसरी ओर पीड़‍ित छात्रा शनिवार की सुबह मेडिकल कराने अस्‍पताल भी पहुंची है।काशी हिंदू विश्वविद्यालय में में बीए की छात्रा के साथ एनसीसी के हवलदार ने छेड़खानी संग दुष्कर्म का असफल प्रयास किया है। सूचना मिलने के बाद लंका पुलिस ने आरोपित को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।पीड़ित छात्रा एनसीसी में भी शामिल है। पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित एनसीसी की 28 वीं बटालियन गर्ल्स के हवलदार मनोज कुमार को लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिसर में सुरक्षा कर्मियों की भारी फौज रहते हुए छात्रा के साथ इस तरह की धटना से कार्यशैली पर गंभीर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।विश्वविद्यालय से बीए फाइनल कर रही छात्रा परिसर के बाहर नरिया क्षेत्र में रहती है। जहां परिसर में ही एनसीसी की भी छात्रा है। एनसीसी 28 बटालियन के हवलदार मनोज कुमार ने शुक्रवार की रात उसे नरिया गेट पर कुछ जरूरी प्रश्न पत्र देने के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान मनोज छात्रा को लेकर नवीन गर्ल्स हॉस्टल की तरफ लेकर गया। जहां सुनसान और झाड़ियों की तरफ छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा। पहले छात्रा ने मना किया तो जोर जबर्दस्ती करने लगा। छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो हवलदार मनोज भाग निकला।रात में ही छात्रा की आवाज सुनकर नवीन गर्ल्स हॉस्टल के समीप मौजूद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी मनोज को दौड़ाकर पकड़ लिया और प्रॉक्टर ऑफिस ले गए। जहां से लंका थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रात में ही पीड़ित छात्रा की तहरीर लेकर आरोपी मनोज को लंका थाने ले गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 355 , 354 (क) का केस दर्ज कर छात्रा को मेडिकल मुआयना कराया तथा देर रात में ही अधिकारियों घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है। छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश है।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!