पत्नी की शिकायत पर जेठानी समेत भतीजो के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग क्षेत्र के भीम नगर में अकेले रह रहे एक अधेड़ की पिटाई से बीते 11 मई को हालत बिगड़ गई थी जिसकी जानकारी होने पर मुंबई में रह रही पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी | पुलिस की हिदायत पर अधेड़ के भतीजो ने घायल को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई थी | मुंबई से लौटी मृतक की पत्नी ने अपनी जेठानी एवं भतीजो के खिलाफ शिकायत की है | आलमबाग पुलिस ने शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
मूलरूप से बछरावां जनपद रायबरेली के रहने वाले 48 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र अहरवादीन आलमबाग के भीम नगर अपने बड़े भाई आबकारी विभाग में दरोगा पद पर तैनात विजय कुमार एवं उनके परिवार के साथ संयुक्त रूप से रहते थे जबकि मृतक राजेंद्र की पत्नी सुभद्रा अपने तीन बच्चो शैलजा भूमि और अभिषेक के साथ विगत एक वर्षो से मुंबई में बच्चो की पढाई के लिए अपने मायके में रह रही है | मृतक की पत्नी सुभद्रा के मुताबिक उसके पति पेशे से किसानी करते थे | गाँव में खेती की ऊपज को लेकर बड़े भाई एवं मृतक के बीच तनाव रहता था | मृतक की पत्नी की माने तो बीते 11 मई को उसकी जेठानी सरोज एवं भतीजे प्रियांशु उर्फ विक्की व आर्यन उर्फ लक्की पुत्रगण विजय कुमार ने मिलकर उसके पति को बेरहमी से मारापीटा था जिससे उसके पति की हालत बिगड़ गई थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई | सूचना पर वह पुलिस को जानकारी देते हुए बीते 15 मई को मुंबई से लखनऊ पहुंची थी तब उसके मृतक पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था | मृतक की पत्नी ने अपनी जेठानी सरोज व दोनों भतीजो के खिलाफ आलमबाग थाने पर शिकायत की है | आलमबाग पुलिस ने मंगलवार रात आबकारी विभाग के दरोगा की पत्नी समेत उनके दोनों बेटो खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |