Breaking News

लापता बालक का शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम

 

रायबरेली । रायबरेली के शिवगढ़ स्थित जोरावर खेड़ा मजरे रानी खेड़ा में बुधवार की दोपहर अचानक लापता हुए सात वर्षीय बालक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घर से 30 मीटर की दूरी पर वह मृत पाया गया। बच्चे के घरवालों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस जांच में जुटी है।शिवगढ़ थाने के जोरावर खेड़ा मजरे रानी खेड़ा निवासी रमेश कुमार का पुत्र अनुज बुधवार को दोपहर तीन बजे खेलने के लिए निकला था। जब दो-तीन घंटे बाद घर वापस नहीं लौटा तो पिता ने बड़े पुत्र देवा को ढूंढने के लिए भेजा, लेकिन पता नहीं चला। रमेश कुमार व आस पड़ोस के लोगों ने बालक को ढूंढना शुरू कर दिया। उसी दिन रात करीब 12:00 बजे उसका शव घर के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। शव मिलते ही परिवारजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पीड़ित पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है।थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज का कहना है कि घर के सामने जमुना प्रसाद का घर है। उनके घर के पीछे लौकी का पौधा लगा है। हो सकता है की बालक लौकी तोड़ने गया हो और करंट की चपेट में आ गया। उसके हाथ में जलने का निशान भी है। प्रथम दृष्टया करंट लगने से बालक की मौत की पुष्टि हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का सही पता चल पाएगा। जांच शुरू कर दी गई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!