Breaking News

प्रयागराज में सरेराह फायरिंग,

चार लोगों को लगी गोली

प्रयागराज, । शहर के कीडगंज इलाके में गुरुवार देर शाम गोलियां तड़तड़ाने से खलबली मच गई। बीच वाली सड़क पर रामजानकी मंदिर के निकट एक चाट की दुकान पर फायरिंग की गई थी। चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। इनमें दो सगे भाई चाट विक्रेता के पुत्र हैं। घायलों को आनन फानन उठाकर एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां भाजपा विधायक संजय गुप्ता भी पहुंच गए। प्राथमिक जांच में पुलिस को आबकारी विभाग से निलंबित एक सिपाही और उसके साथियों के बारे में बताया गया है जिनकी तलाश हो रही है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सिपाही के घर पर धावा बोलकर आग लगा दी। पुलिस ने जाकर किसी तरह स्थिति संभाली। पुलिस का कहना है कि पुरानी दुश्मनी में यह वारदात अंजाम दी गई है।करीब साढ़े सात बजे का वाकया है। कीडगंज में लोग दुकानों पर खरीदारी करने और खानपान के लिए निकले थे। तभी बीच वाली सड़क स्थित राम जानकी मंदिर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग होने पर भगदड़ मच गई। कुछ पल बाद पता चला कि गोली लगने से संदीप उर्फ भोले गुप्ता, राजन गुप्ता, रामजी गुप्ता व नारायण मिश्रा जख्मी हुए हैं। इनमें संदीप और राजन के पिता विनोद चाय की दुकान लगते हैं। घटना के बाद चीख पुकार और कोहराम मच गया था। कुछ ही पल में वहां कीडगंज समेत तीन थाने की पुलिस आ गई। घायलों को उठाकर फौरन एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चायल के भाजपा विधायक संजय गुप्ता भी पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर पुलिस से सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कहा। फिर आइजी समेत कई पुलिस अधिकारी भी अस्पताल आ गए। पुलिस को बताया गया कि घटना में आबकारी के निलंबित सिपाही समेत कुछ लोग शामिल हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गुस्साए लोगों ने सिपाही के घऱ पर हमला कर दिया। पथराव करने के साथ ही निलंबित सिपाही के घर में आग भी लगा दी। पुलिस बल ने स्थिति संभाली औऱ दमकल बुलाया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!