मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में ई-श्रम रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही अवैध वसूली का कारोबार इस समय जोरों शोरों से फल फूल रहा है सीएससी संचालक मनमानी कर अवैध तरीके से वसूली कर श्रमिकों की जेब में डाका डाल रहे हैं जबकि जी जिम्मेदार पूरी तरीके से आंखें बंद कर सरकार की मंशाओ पर पानी फेर रहे हैं।ई-श्रम के कार्ड बनवाने के नाम पर जनसेवा केंद्र संचालक 100 रू से 150 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं वही इस संबंध में प्रशासन और श्रम विभाग सीएससी संचालकों पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।वही कानून को ठेंगा दिखाते सीएससी संचालको द्वारा ई-श्रम कार्ड के एवज में वसूली बदस्तूर जारी है जबकि रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त है जबकि श्रम विभाग ने कामन सर्विस सेंटरों सीएससी को भी कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाने को कहा है। लेकिन सीएचसी संचालक पंजीयन और कार्ड के नाम पर उगाही कर रहे हैं। वही प्रशासन और श्रम विभाग सीएससी संचालकों पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।