वाराणसी : सूदखोरी, धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में लालपुर-पांडेयपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर रमेश राय उर्फ मटरू के साथी आनंद कुमार सिंह उर्फ राजन को चेतगंज और कैंट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित आनंद शिवपुर के परमानंदपुर स्थित सरस्वती नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ कैंट थाने में अंकित सिंह ने विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था।अंकित का आरोप था कि कुहासी के काशी सिंह अपने साथियों रमेश राय उर्फ मटरू राय, आनंद कुमार सिंह उर्फ राजन सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर सिंह उर्फ मीठे के साथ उसके घर आकर दावत करते थे। इसी दोस्ती में कुछ रुपये उधार देकर उसके एवज में वर्ष 2013 मे ये लोग उसके पिता राणा बहादुर के साथ कचहरी जाकर 15 लाख रुपये के कर्जा व्याज पर लिखा-पढ़ी करा लिए। उसके कुछ ही दिनों बाद काशी सिंह अपने साथियों के संग घर पर आकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे।वर्ष 2014 मे घर पर आकर सभी बोले की चलो पार्टी है। अंकित और उसके पिता को साथ लेकर पहले कचहरी गए जहां कागजों पर हस्ताक्षर कराए, फिर वापस घर छोड़ दिया। इसी बीच पांच जून 2022 को अंकित के पिता की मौत हो गई थी। इससे पहले आरोपितों ने उसके पिता राणा बहादुर सिंह से कई सादे नोटोरियल कागजों एवं चेक पर धमकी देकर हस्ताक्षर करवा लिए थे। जब अंकित ने सब निबंधक कार्यालय कचहरी से पता लगाया तब पता चला कि पैतृक संपत्ति भी रजिस्ट्री करा ली गई है।
