ट्रेलर चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,
आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ से बुधवार शाम गुजर रहे ट्रेलर जाम में फसने के कारण
ट्रेलर पर लदा लाखों रुपए कीमत का लड़ाकू विमान का पाहिया चोरों ने पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर चालक ने स्थानीय आशियाना थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी धीरज शुक्ला ने बताया कि बुधवार को बीकेटी एयरफोर्स से
ट्रेलर पर लदा जोधपुर जा रहा एक फाइटर जेट प्लेन का पहिया थाना क्षेत्र स्थित शहीद पथ पर जाम में फस जाने के कारण बेखौफ चोरों ने
ट्रेलर से जेट विमान का पहिया चोरी कर फरार हो गए हैं। जिसकी जानकारी होने पर ट्रेलर चालक हेमराज ने स्थानीय आशियाना थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। चालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
