Breaking News

सिटी मजिस्ट्रेट ने उद्यमियों की समस्या को तत्काल निराकरण के दिये निर्देश

 

रायबरेली – नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आये हुए अधिकारियों से कहा कि उद्योग बन्धु उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण युद्ध स्तर पर करें। उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाये यदि समस्या का निराकरण शीघ्र किया जाये। उद्यमियों के लाभ परक योजनाओं को का लाभ बढ़चढ कर दिलाया जाये। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत आदि के साथ वेस्ट मैनेजमेन्ट प्रोजेक्ट, स्ट्रीट लाइट, खराब सड़कों की मरम्मत, औद्योगिक क्षेत्र सुल्तानपुर रोड पर निर्मित ओवर ब्रिज के नीचे स्थित सर्विस लेन व ड्रेनेज सिस्टम के ठीक करने सम्बन्धी विस्तार से चर्चा की गयी। उद्यमियों को एक जनपद एक उत्पाद, मुद्रा योजना के लाभ, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एकलमेज व्यवस्था आदि के बारे में बताया गया वही विद्युत अबाध आपूर्ति, सड़क/नाली निर्माण आदि प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सम्बन्धित आधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये। नगर पंचात/नगर पालिका परिषद को साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान देनें के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिये गये। बैठक में उपायुक्त नेहा सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम, जिला सूचना के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव सहित बड़ी संख्या में उद्योग बन्धु सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे। जिला उद्योग बन्धु बैठक का एजेण्डा विस्तार से उपायुक्त नेहा शर्मा द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को बताया गया।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!