टैम्पो पलटा, एक हिरासत में: चालक अन्य साथियों के साथ भाग निकला
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के कृष्णानगर क्षेत्र में बीती रात्रि एक अध्यापक की कार में टक्कर मारकर टैम्पो चालक व उसके साथियों ने लूटने की कोशिश की, पर टैम्पो के ब्रेकर पर पलटने से वे अपने मकसद में सफल नहीं हो सके। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैम्पो चालक के एक साथी को हिरासत में ले लिया, परंतु चालक अन्य साथियों के साथ भागने में सफल रहा।रजनीखंड, शारदानगर निवासी अध्यापक राजेंद्र कुमार वाजपेई अपनी पत्नी व पुत्र के साथ वैगन आर कार (यूपी 32 एलडबल्यू/7763) से कल रात पारा क्षेत्र में स्थित पैराडाइस हाॅस्पिटल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने गए थे, वहां से देर रात घर लौटते समय मानकनगर फलाई ओवर पर हरदोई रोड की तरफ से तेज रफ्तार से आए टैम्पो (यूपी 32क्यू/6103) ने मानकनगर फ्लाई ओवर पर वैगन आर में टक्कर मार दी, किसी प्रकार से राजेंद्र कुमार ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो फिर टैम्पो ने टक्कर मारी। राजेन्द्र कुमार वाजपेई ने कार की रफ्तार बढ़ाकर टैम्पो सवार लोगों से अपने को बचाते हुए कार एलडीए रोड पर मोड़ दी, परन्तु टैम्पो पीछे लगा रहा तथा फिर से कार में टक्कर मारने की कोशिश में ब्रेकर पर पलट गया। इस बीच राजेंद्र कुमार द्वारा 112 पर फोन से सूचना दिए जाने पर कृष्णानगर एवं 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने टैम्पो चालक के एक साथी को हिरासत में ले लिया लेकिन चालक वह उसके साथी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने में सफल रहे। अध्यापक राजेंद्र कुमार वाजपेई द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि टैम्पो चालक व उसके साथी शराब पिए हुए थे तथा वे लूट करने की नियत से उनकी कार में लगातार टक्कर मार रहे थे।