गोरखपुर, । गोरखनाथ के राजेंद्रनगर में संपत्ति बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने चाकू से कोटेदार का गला रेत दिया। गंभीर स्थिति में स्वजन स्वजन मेडिकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपित चाकू लेकर गोरखनाथ थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।थानेदार के पूछने पर कहा कि बड़े भाई को नहीं मारता तो वह मेरी जान ले लेता।राजेंद्रनगर के भगवती चौराहा निवासी राममिलन सोनकर फर्टिलाइजर में कोटे की दुकान चलाते थे। एक साल पहले बीमारी से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद बड़ा बेटा सचिन सोनकर कोटे की दुकान चला रहा था। पिता की मौत के बाद से ही संपत्ति बंटवारे को लेकर छोटे भाई विपिन से उसका विवाद शुरु हो गया। तीन माह में दोनों के बीच कई बार मारपीट हुई। शनिवार की सुबह सचिन बगल में रहने वाले अपने चाचा के घर गया था।घर में शोर-शराबा होने पर पहुंचा तो देखा की विपिन चाकू लेकर खड़ा है। वह तेज आवाज में बोल रहा था कि अगर आज बंटवारा नहीं हुआ तो सचिन के दोनों बच्चों को मार दूंगा। सचिन समझाने के लिए पास गया तो चाकू से उसका गला रेत दिया। घटना के बाद वह भागते हुए चाचा की ओर गया लेकिन सड़क पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही स्वजन सचिन को मेडिकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …