रायबरेली, – समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय में उत्तर भारत के लोकप्रिय राजा महाराजा बिजली पासी का जन्म दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम स्वरूप पासी संचालन अनूप पासी एवं आयोजन संजय पासी ने किया। इस अवसर पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि पासी समाज एक मार्शल कौम है, इसका शानदार इतिहास रहा है। पासी समाज के राजाओं ने देश में राज किया है, हमें अपने अतीत से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि बाबा साहब के बताये गये रास्ते पर चलकर शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, हमें समाज को मजबूत करने की आवश्यकता है। श्रीपाल पासी ने कहा कि बिजली पासी ने बिजनौर (अब लखनऊ) शहर की स्थपना की थी। वे पृथ्वीराज के समकालीन शासक थे। शीतला प्रसाद पासी ने कहा कि सन् 2000 में बिजली पासी के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया गया। 18वीं व 19वीं शताब्दी के गजेटियर में इसका उल्लेख है।इस अवसर पर मुख्य रूप से कृपाशंकर यादव, राम स्वरूप पासी, श्याम सुन्दर, सुन्दर लाल, रामरतन, ब्रज मोहन, शंकर, भोला, मनोहर, बेंचू, संदीप कुमार, शीतल, महिमा, अनारकली, चन्द्रवती, दुलारी, रामरती, सुखरानी, कैश कुमार, प्रभू देई, सुन्दारा, सागर देई, प्रेमा, विमला, बृजरानी, सुशीला, रिया, रामचरन, रमराजा, भगवान देई, सावित्री, रीता, शिवकुमार, देवनरायन, राम मनोहर, राजू, संजय कुमार, मनीष कुमार, गंगाराम, कुलदीप यदव, राम बहादुर, जय सिंह यादव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव