लखनऊ, आज 23 नवंबर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम के द्वारा सैनेटरी पैड का वितरण कार्यक्रम, मंडल 4 पूर्व की संयोजिका एडवोकेट सुमिता तिवारी के नेतृत्व में, नगर संयोजिका अपर्णा मिश्रा तथा सह संयोजिका बबीता अग्रवाल के सहयोग से, सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज डी-ब्लॉक इंदिरा नगर लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व मंगलम सभा की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला उपस्थित रही, साथ ही बालिक सरस्वती इंटर कॉलेज की प्रधान अध्यापिका रीति श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति व सहयोग प्रदान किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंडल 4 पूर्व की संयोजिका एडवोकेट सुमिता तिवारी ने बताया यह मुहिम हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा चलाई गई है जो कि मलिन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों की स्वास्थ्य को लेकर जुड़ी हुई है। उनको सेनेटरी पैड के बारे में जानकारी देना और इसका इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया है। हमारी टीम द्वारा बालिकाओं को माहवारी चक्र के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं गई। जिसमें बताया गया कि माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में निरूशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किए जा रहे है साथ ही साथ ही महिलाओं एंव बालिकाओं को इस विषय पर जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विद्यालय की 200 छात्राओं एंव 100 से भी ज्यादा मलिन बस्तियों की महिलाओ तथा बालिकाओं को निरूशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए है। उन्हे महावारी समस्या संबंधी जरूरी जानकारी देने के साथ ही कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
