नियामतपुर जालौन। सबस्टेशन नियामतपुर के द्वारा क्षेत्र में व्यवस्था के कारण लोगोभारी परेशानी हो रही है क्योंकि सब स्टेशन में कार्यरत एसडीओ ने जो रोस्टर बनाया है उसमें किसानों को भारी परेशानी हो रही है रोस्टर के अनुसार एक दिन भगोरा तरफ की लाइन चलाई जाती है इसके इसके बाद उसको 2 फेस कर दिया जाता हैतब पिथउ पुर की लाइन चलाई जाती है है इस क्रम से लाइन देने के कारण किसानों को बिजली का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि लाइट का 2 फेस होने के कारण नलकूप एकदिन चालू रहते हैं एक दिन बंद रहते हैं जिससे किसान काफी परेशान है क्योंकि वर्तमान समय में गेहूं मटर मसूर सरसों जौ चना सभी रबी की फसलों में पानी की अति आवश्यकता है लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता के कारण नलकूप बंद रहने के कारण किसानों की फसल में सही समय में पानी नहीं मिल रहा है जिससे किसानों काभारी नुकसान हो रहा है इसलिए वित्त विभाग के अधिकारियों को चाहिए रोस्टर के अनुसार नाना चलाकर बिजली की सप्लाई की जाए जिससे किसानों को बिजली का समुचित लाभ मिल सके जो नलकूप बंद रहते हैं वो चलाए जाएं जिससे फसलों को सही समय पर पानी मिल सके।
अंकिता पाण्डेय कालपी जालौन