Breaking News

कैंप लगाकर धोखाधड़ी करने वाली महिलाएं गिरफ्तार

 

कानपुर, । नौबस्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात संजय नगर केशव विहार में छापेमारी कर नकली आयुर्वेिदक दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर हजारों की संख्या में 23 प्रकार की दवाएं, च्यवनप्राश आदि माल बरामद किया। आरोपित महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी, औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम आदि धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।नौबस्ता पुलिस के पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात उस्मानपुर चौकी प्रभारी सरिता मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय नगर केशव विहार के एक मकान में काफी समय से चोरी छिपे आयुवेर्दिक दवाएं बन रही हैं। सूचना पर उनकी टीम ने छापेमारी की तो काफी तादाद में दवाएं और अन्य सामान बरामद हुआ। मौके पर दो महिलाएं भी पकड़ी गईं। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुशीला शुक्ला और प्रीत पांडेय बताया। उन्होंने बताया कि वह इन दवाओं और सौन्दर्य प्रसाधन के सामानों को ज्यादातर मेलों में कैंप लगाकर बेचती थीं। इस बार वह माघ मेले में दवाएं बेचने के लिए माल तैयार कर रही थीं।चार डिब्बे चूर्ण, मोटापा नाशक अवलेह 60 डिब्बे, कब्ज गैस हरण 48 डिब्बे, गैस हरण 12, मधुमेह चूर्ण 40, नारी सौन्दर्य अवलेह 35, बालिष्ठ पाक स्वर्ण भस्म 956, दर्द नाशक तेल11, पौरुष शक्ति प्रास, 28 लेवल सहित 23 तरह की दवाएं बरामद हुईं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!